सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

Aayushman Bharat Kya hai ? आयुष्मान भारत क्या है ?

 आयुष्मान भारत (Ayushman Bharat )को  प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना भी कहा जाता है। कि देश की सबसे बड़ी स्वास्थ्य बीमा योजना के अंतर्गत देश के गरीब परिवारों को साल में ₹500000 तक का इलाज मुक्त लेने की सुविधा है।  सरकारी अस्पताल प्राइवेट अस्पताल मान्यता प्राप्त होंगे वहां से करीब करीब  साल में ₹500000 तक महिला ले पाएगा देश के 10 करोड़ से अधिक परिवारों को सम्मिलित किया गया जिसमें ग्रामीण क्षेत्र से 8 करोड़ से अधिक परिवार और शहरी क्षेत्र से 2 करोड़ से अधिक परिवार शामिल है  देश की करीब 40% जनसंख्या को इस योजना का लाभ मिलेगा।



 इस योजना (Ayushman Bharat ) की सबसे अच्छी बात यह है कि इसमें आपको किसी प्रकार का कोई फॉर्म नहीं भरना है किसी प्रकार का कोई पैसा जमा नहीं करना है।  इसके बावजूद भी आप यदि योजना के अंतर्गत आते हैं तो आप जाकर इस योजना का लाभ उठा सकते हैं।  योजना के अंतर्गत बीमारियों से लेकर न्यूरोसर्जरी, हड्डियों का ऑपरेशन जैसी बड़ी-बड़ी बीमारियों को भी शामिल किया गया है। 

योजना के अंतर्गत 1354 बीमारियों के पैकेज केंद्र सरकार द्वारा बनाए गए हैं कि किस्मे लगभग कितना खर्चा हमें अस्पताल को देना चाहिए। राज्य के निवासी है और आप यदि किसी दूसरे राज्य में योजना का फायदा उठाना चाहते हैं तो आप बेफिक्र होकर इस योजना जैसा चांस  देखते हैं कि कई बार जैसे यूपी बिहार के लोग अधिकतर महाराष्ट्र में मजदूरी करने जाते हैं तो वहां भी  होने के बावजूद भी महाराष्ट्र में योजना का लाभ ले सकते हैं यदि आप किसी एक हॉस्पिटल में इलाज करवा रहे और आप उस हास्पिटल के लाभ से संतुष्ट हैं उसके बाद किसी दूसरे अस्पताल में इलाज करवाना चाहते हैं मान्यता प्राप्त है तो आप अपना बाद  का इलाज किसी दूसरे अस्पताल में जाकर भी करवा सकते हैं दोस्तों इस योजना के अंतर्गत परिवार के सदस्यों की कोई लिमिट नहीं है क्योंकि यह योजना केवल आर्थिक आधार पर बनाई गई आपके  परिवार में 2 सदस्य आप इस योजना का लाभ ले सकते हैं यदि आधार पर इस योजना के अंतर्गत पात्र पाए जाते हैं। 

 बीमारियों की जांच के लिए भी प्रावधान किए गए अंतर्गत एक्स-रे एम आर आई सी टी स्कैन जैसी 400 तक का आपको कोई शुल्क नहीं लगेगा और यह सारा शुल्क आपकी तरफ से सरकार वहन करेगी दोस्तों इस योजना में कौन सा सरकारी और प्राइवेट अस्पताल सम्मिलित रहेंगे इसका चयन केंद्र सरकार ही करेगी वैसे तो योजना के अंतर्गत डेढ़ लाख से अधिक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को भी सम्मिलित करने की तैयारियों में केवल जिलों को शामिल किया गया उनको भी योजना में शामिल किया गया है वह इस योजना के अंतर्गत हॉस्पिटल में आयुष्मान मित्र की होगी इसके माध्यम से जानकारी ले पाएंगे लाभ लेने के लिए किसी भी प्रकार के फॉर्म भरने की कोई आवश्यकता नहीं है क्योंकि सरकार सामाजिक आर्थिक जाति जनगणना के हिसाब से यह तय करेगी किस व्यक्ति को इस योजना के लिए पात्र बनाना है 2011 की जनगणना के हिसाब से सरकार की लिस्ट चाहिए

 असल में जब जनगणना की जाती है तो उसमें यह सारा लिख रखा जाता है कि कौन व्यक्ति गरीबी रेखा के नीचे किस व्यक्ति के परिवार में कितने कमाने वाले अथवा किस व्यक्ति का मकान का कीमत या कितना क्षेत्रफल है उसका मकान फैला हुआ तो इन्हीं सब मानव को क्या तात्पर्य तय किया जाएगा कि किन-किन व्यक्तियों की रिश्तेदार तो यह तय किया गया है कि लगभग 10 करोड परिवार है जो इस योजना के अंतर्गत आ रहे हैं 

दोस्तों और अच्छी बात है की ना केवल अस्पताल में भर्ती होने के बाद बल्कि अस्पताल में भर्ती होने से 3 दिन पहले से लेकर अस्पताल में भर्ती होने के 15 दिन बाद तक का इलाज का खर्च सरकार उठाएगी तो दोस्तों इस योजना के बारे में सरकार ने इस योजना में पात्र परिवारों को दो श्रेणियों में पड़ता है ग्रामीण क्षेत्र के लिए और शहरी क्षेत्रों की इनके मकान की दीवार और छत पर चाहिए 

उन्हें योजना में शामिल किया जाएगा ऐसे परिवार जिनके घर में 16 से 59 वर्ष का कोई व्यक्ति मौजूद नहीं है उन्हें योजना में शामिल किया जाएगा ऐसे परिवार जिनके घर में महिलाओं की मुख्य कमाने वाली और कोई पुरुष नहीं है उन्हें शामिल किया जाएगा निवासी जनजाति समूह को शामिल किया जाएगा जिनके पास छत नहीं है ऐसे परिवारों को शामिल किया जाएगा जो भूमिहीन मजदूर है जिनके पास शान की कोई कमी नहीं है किसी अन्य जगह पर वह मजदूरी करने का काम करते हैं। 

 ऐसे परिवार भी इस योजना का लाभ उठा पाएंगे जिनके घर में कोई एक विकलांग थे और वह घर का काम आने वाला कोई अन्य पुरुष कमाने वाला नहीं है ऐसे लोगों को भी योजना में शामिल किया गया है इनके अलावा दोस्तों इस योजना में केवल उन्हीं लोगों को शामिल किया जाएगा जिनके परिवार की मासिक आय ₹10000 से कम है मासिक आय ₹10000 से अधिक है वो नहीं ले पाएंगे अब तो बात कर लेते छेत्र में से कौन लोग जो इस योजना के लिए प्रभावकारी है कूड़ा बीनने वाले हैं लोगों के घरों में झाड़ू पोछा करने वाले हैं सड़क किनारे दुकान लगाने वाले ठेला चलाने वाले मोती फेरीवाले कंस्ट्रक्शन साइट पर काम करने वाले मजदूर प्लंबर राज मिस्त्री पेंटर बिल्डर सिक्योरिटी गार्ड करने वाले हैंडीक्राफ्ट का काम करने वाले लोग ट्रेलर ड्राइवर रिक्शा चालक उन लोगों की दुकानों का काम करने वाले लोग ऐसे लोग आयुष्मान भारत योजना में शामिल होंगे इसके अलावा एक शर्त यह भी है कि ऐसे परिवारों की मासिक आय ₹10000 से अधिक नहीं होना चाहिए यह कैसे पता करेंगे कि हम पात्र है अथवा नहीं 3 तरीकों से यह बात जान सकते हैं। 

 दोस्तों https://pmjay.gov.in/bihar-profile इस वेबसाइट पर जाइए यहां पर आपसे आपका मोबाइल नंबर पूछा जाएगा आप अपना मोबाइल नंबर दीजिए वह जो कैप्चा कोड लिखा होगा उसे भरिए उसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा उसी को वापस इस वेबसाइट पर डालेंगे तो उसके बाद ही आप से आगे की जानकारी लेगा और सारी जानकारी को फील करने के बाद ये आपको खुद बता देगी कि आप इस योजना (Ayushman Bharat ) के लिए पात्र है या नहीं। 

पात्रता जानने का दूसरा तरीका है टोल फ्री नंबर 14555 पर कॉल करेंगे तो वहां से आपके बारे में सारी जानकारी ली जाएगी। जब आप जानकारी दे देंगे तो यहां पर आपको इस नंबर पर तुरंत बता दिया जाएगा क्या आप इस योजना के लिए पात्र है अथवा नहीं यदि आपको लगता है कि मैं इस योजना के अंतर्गत मेरा नाम नहीं है तो आपको बता देंगे की क्या आपको आगे क्या करना पड़ेगा ताकि आपका नाम इस योजना के अंतर्गत आ जाये दोस्तों योजना में पात्रता जानने का तरीका है.

आप जब इन आयुष्मान मित्रों के पास जाएंगे तो वह आपसे आपके आईडेंटिटी मांगेंगे आधार कार्ड या ड्राइविंग लाइसेंस दिखाने के बाद वह आप की जानकारी को ऑनलाइन डालेंगे और उसके आधार पर यह बता देंगे कि आपको योजना के अंतर्गत पात्रता है या नहीं। 

(Ayushman Bharat ) इसमें आपको एक ID कार्ड भी दी जाएगी जो की बहुत ही संभाल के रखना होगा। 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ICICI Lombard Insurance

 ICICI Lombard Insurance kaise kare ?  ICICI Lombard Insurance एक ऐसा  प्लेटफॉर्म है जिसमे आपको 2 Wheeler , Car, PCV, GCV, MISC ये सभी प्रकार के इन्शुरन्स प्रदान करती है.  PCV यानि Passenger Carrying Vehicle Insurance  GCV यानि Goods Carrying Vehicle Insurance  MISC यानि Miscellaneous Insurance  इन्शुरन्स करने का तरीका  इन्शुरन्स करने के लिए आपको सबसे पहले CSC पोर्टल लॉगिन करना होगा,  Insurance ऑप्शन में जाके मोटर थर्ड पार्टी चुनना होगा उसके बाद ICICI Lombard पे क्लिक करके आपके पास दो ऑप्शन मिलेंगे पहला Policy for a New Vehicle  और दूसरा Renew existing or lapsed Vehicle Policy. अगर आपको पहली बार और नया पालिसी करना है तो आपको  Policy for a New Vehicle ऑप्शन लेना होगा।  ICICI Lombard Insurance Policy for a New Vehicle  अगर आपको नई कार या बाइक का इन्शुरन्स करना है तो आपको New Vehicle पे क्लिक करना होगा उसके बाद गाडी या बाइक का रजिस्ट्रेशन नंबर डालना होगा फिर Get RTO Detail पर क्लिक करें , साडी डिटेल वेबसाइट खुद शो करने लगेगी जैसे  City where the car is registered (RTO) First Registration

CSC Bal Vidayalay सीएससी बाल विद्यालय

  CSC Academy ने 10 शहरो में 21 CSC बाल विद्यालय की शुरुआत की है। सीएससी बाल विद्यालय 3 से 5 साल  की आयु के बच्चों के लिए चंचल और हर्षित सीखने को संबोधित करता है। स्कूल मुख्य रूप से दो वर्गों- नर्सरी और केजी के साथ कार्य करेगा। आवश्यकताओं पर कुछ विवरण नीचे दिए गए हैं। जिससे आपको समझने में और आसानी होगी  CSC Academy   उन  CSC VLE की पहचान कर रही है जो प्री-स्कूल चलाने से जुड़े हैं और जो मुख्य रूप से ग्रामीण क्षेत्रों में CSC बाल विद्यालय प्री-स्कूल स्थापित करने के लिए इच्छुक हैं। यदि आप आवश्यकताओं को पूरा करते हैं और CSC Bal Vidayalay  की स्थापना के लिए इच्छुक हैं, तो http://onboard.cscacademy.org/cscbalvidyalaya पर अपना विवरण दिए गए लिंक पे दें । इसका मकसद प्रत्येक जिले में एक CSC Bal Vidayalay की स्थापना करना है। CSC Bal Vidayalay 1. Requirements from VLE , VLE से आवशकताएँ  VLE कोई प्री स्कूल चला रहे हों या फिर किसी बड़े स्कूल से जुड़े हों।  जरुरत के सारे दस्तावेज़ मानयता प्राप्त और वैलिड हो।  साफ़ सुधरी जगह जैसे पेंट किया हुवा कम से कम 2 कमरे का क्लासरूम नर्सरी एंड केजी।  हर एक क्लास

eShram yojna kya hai ? eshram card registration. Eshram card apply. What is eshram yojna ? Unorganised worker registration. UAN Card

eShram yojna Unorganised worker kon hain ?  Who is Unorganised worker ? Unorganised वर्कर कौन है Unorganised वर्कर ( worker ) कैसे रजिस्टर्ड करना है भारत में बहुत से गांव क्षेत्र वाले जो लोग होते हैं ,जैसे 43.7 करोड़ जो हैं लेबर काम कर रहे हैं जो कि गांव एरिया में होते हैं। उन सभी का रजिस्ट्रेशन करना है। जैसे कि कुछ उदाहरण तौर पर हैं , छोटे किसान जो होते हैं , मजदूर का रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं जो कटनी सोनी सब करते हैं बटईदार का कर सकते हैं जो अपने खेत को बांटा हुआ है या फिर किसीको दिया हुआ है कि हमारी आबादी करने के लिए। मछली जो पालते हैं , पशुपालन के लोगों का रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं जैसे कोई गाय भैंस बकरी पालने वाले लोगों का रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। गांव में बहुत सारे बीड़ी बनाने वाले लोग होते हैं उनका रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं , पैकिंग जो लोग करते हैं जैसे कोई भी चीज की पैकिंग करना जैसे गेहूं धान चावल की भी पैकिंग होती है और लेबलिंग होती है उनका भी आप रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं, इसी तरह से आप लोग निचे दिए गए लिस्ट में सभी तरह के लोगो का रजिस्ट्रशन कर सकते हैं। कौन लोग पंचीकरण क