सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

WiFi Choupal kya hai ? What is Wi-Fi Choupal ?

 WiFi Choupal kya hai ?

टेलीकॉम डिपार्टमेंट ने अभी हाल में ही 5 लाख WiFi हॉटस्पॉट ग्राम पंचायतो में स्थापित करने के लिए निविदाएं जारी की है. जिसमे इसकी एस्टीमेट कॉस्ट 4000 करोड़ की लागत बताई जा रही है। WiFi Choupal एक सरकारी पहल है जो गाओं एरिया में WiFi हॉटस्पॉट प्रदान करती है जहाँ गाओं वासी बिलकुल कम पैसो में इंटरनेट की हाई स्पीड सुविधा ले सकेंगे। ये सेवा आप अपने नजदीकी CSC सेन्टर (ग्राहक सेवा केंद्र ) से ले सकते हैं | 

यह योजना अबतक 9 राज्यों में शामिल है। 

ग्रामीण  क्षेत्रों में 43,000 से अधिक WiFi हॉटस्पॉट लगाया जा चूका है यह योजना आपतक हरियाणा , उत्तराखंड।, उतर प्रदेश , बिहार, मध्य प्रदेश, कर्नाटक, और पांडिचेरी के गाओं को कवर करती है। यह योजना CSC सेंटर के माध्यम से गाओं वालों को हाई स्पीड इंटरनेट और भी कई योजनाओ के लाफ ले सकते हैं। 


Wifi In Bihar



 WiFi Choupal टैरिफ प्लान 

WiFi Choupal में आपको Rs 10 से लेकर Rs 950  और 10 दिनों से लेकर 28 दिनों तक का प्लान मिल जाता है जिसमे सबसे कम राशि का प्लान Rs 10 रखा गया है जिसकी वैधता 10 दिन की होगी और इसमें आपको 500 MB डाटा प्राप्त होगा और सबसे ज्यादा राशि का Rs 950 का है जिसमे आपको 125 GB डाटा प्राप्त होगा प्लस अनलिमिटेड डाटा के साथ। इसमें और भी जैसे Rs 25 जिसमे 2 GB डाटा 15 दिनों के लिए, Rs 50 में आपको 4.5 GB डाटा 28 दिनों के लिए, और Rs 100 में 12 GB डाटा 28 दिनों के लिए प्रधान की जा रही है। 

WiFi Choupal Tariff Plan


                                                                               Video 







टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ICICI Lombard Insurance

 ICICI Lombard Insurance kaise kare ?  ICICI Lombard Insurance एक ऐसा  प्लेटफॉर्म है जिसमे आपको 2 Wheeler , Car, PCV, GCV, MISC ये सभी प्रकार के इन्शुरन्स प्रदान करती है.  PCV यानि Passenger Carrying Vehicle Insurance  GCV यानि Goods Carrying Vehicle Insurance  MISC यानि Miscellaneous Insurance  इन्शुरन्स करने का तरीका  इन्शुरन्स करने के लिए आपको सबसे पहले CSC पोर्टल लॉगिन करना होगा,  Insurance ऑप्शन में जाके मोटर थर्ड पार्टी चुनना होगा उसके बाद ICICI Lombard पे क्लिक करके आपके पास दो ऑप्शन मिलेंगे पहला Policy for a New Vehicle  और दूसरा Renew existing or lapsed Vehicle Policy. अगर आपको पहली बार और नया पालिसी करना है तो आपको  Policy for a New Vehicle ऑप्शन लेना होगा।  ICICI Lombard Insurance Policy for a New Vehicle  अगर आपको नई कार या बाइक का इन्शुरन्स करना है तो आपको New Vehicle पे क्लिक करना होगा उसके बाद गाडी या बाइक का रजिस्ट्रेशन नंबर डालना होगा फिर Get RTO Detail पर क्लिक करें , साडी डिटेल वेबसाइट खुद शो करने लगेगी जैसे  City where the car is registered (RTO) First Registration

CSC Bal Vidayalay सीएससी बाल विद्यालय

  CSC Academy ने 10 शहरो में 21 CSC बाल विद्यालय की शुरुआत की है। सीएससी बाल विद्यालय 3 से 5 साल  की आयु के बच्चों के लिए चंचल और हर्षित सीखने को संबोधित करता है। स्कूल मुख्य रूप से दो वर्गों- नर्सरी और केजी के साथ कार्य करेगा। आवश्यकताओं पर कुछ विवरण नीचे दिए गए हैं। जिससे आपको समझने में और आसानी होगी  CSC Academy   उन  CSC VLE की पहचान कर रही है जो प्री-स्कूल चलाने से जुड़े हैं और जो मुख्य रूप से ग्रामीण क्षेत्रों में CSC बाल विद्यालय प्री-स्कूल स्थापित करने के लिए इच्छुक हैं। यदि आप आवश्यकताओं को पूरा करते हैं और CSC Bal Vidayalay  की स्थापना के लिए इच्छुक हैं, तो http://onboard.cscacademy.org/cscbalvidyalaya पर अपना विवरण दिए गए लिंक पे दें । इसका मकसद प्रत्येक जिले में एक CSC Bal Vidayalay की स्थापना करना है। CSC Bal Vidayalay 1. Requirements from VLE , VLE से आवशकताएँ  VLE कोई प्री स्कूल चला रहे हों या फिर किसी बड़े स्कूल से जुड़े हों।  जरुरत के सारे दस्तावेज़ मानयता प्राप्त और वैलिड हो।  साफ़ सुधरी जगह जैसे पेंट किया हुवा कम से कम 2 कमरे का क्लासरूम नर्सरी एंड केजी।  हर एक क्लास

eShram yojna kya hai ? eshram card registration. Eshram card apply. What is eshram yojna ? Unorganised worker registration. UAN Card

eShram yojna Unorganised worker kon hain ?  Who is Unorganised worker ? Unorganised वर्कर कौन है Unorganised वर्कर ( worker ) कैसे रजिस्टर्ड करना है भारत में बहुत से गांव क्षेत्र वाले जो लोग होते हैं ,जैसे 43.7 करोड़ जो हैं लेबर काम कर रहे हैं जो कि गांव एरिया में होते हैं। उन सभी का रजिस्ट्रेशन करना है। जैसे कि कुछ उदाहरण तौर पर हैं , छोटे किसान जो होते हैं , मजदूर का रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं जो कटनी सोनी सब करते हैं बटईदार का कर सकते हैं जो अपने खेत को बांटा हुआ है या फिर किसीको दिया हुआ है कि हमारी आबादी करने के लिए। मछली जो पालते हैं , पशुपालन के लोगों का रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं जैसे कोई गाय भैंस बकरी पालने वाले लोगों का रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। गांव में बहुत सारे बीड़ी बनाने वाले लोग होते हैं उनका रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं , पैकिंग जो लोग करते हैं जैसे कोई भी चीज की पैकिंग करना जैसे गेहूं धान चावल की भी पैकिंग होती है और लेबलिंग होती है उनका भी आप रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं, इसी तरह से आप लोग निचे दिए गए लिस्ट में सभी तरह के लोगो का रजिस्ट्रशन कर सकते हैं। कौन लोग पंचीकरण क