सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

फाइबर सर्वे कैसे करें ? ( How to do Fiber Survey ? ) Fiber survey kaise karen

 फाइबर सर्वे कैसे करें ? How to do Fiber Survey ? Fiber survey kaise karen ?

पंचायत के हर VLE को उसके डिस्ट्रिक्ट मैनेजर द्वारा एक Fiber Survey ऐप्प दिया गया है। उस ऐप्प के जरिये हर एक VLE को अपने पंचायत में सर्वे करना है। कैसे सर्वे करना है इसमें आपको पूरी जानकारी दी गयी है। आपको निचे नंबर देकर समझाया गया है। 

1. सबसे पहले आपको अपने मोबाइल का इंटरनेट और जीपीएस ऑन रखना है। 
2. Fiber Survey ऐप्प को ओपन करना है 
3. आपको अपना 12 डिजिट का CSC Id डालना है। CSC Id डालने के बाद रजिस्टर मोबाइल नंबर पे  एक OTP जायेगा उस OTP को डालने के बाद Continue करेंगे। 
4. Continue करने के बाद आपकी डिटेल सामने आजायेगी जैसे आपका नाम, मोबाइल नंबर, स्टेट का नाम, सिटी का नाम, ब्लॉक का नाम और गाओं का नाम उसके बाद आपको नेक्स्ट बटन पे क्लिक करना है। 
5. आपके सामने Current Location of ONT ऑप्शन नज़र आएगा इसका मतलब ये है की आपका ONT कहाँ पर लगा हुवा है  उसको आपको यहाँ ऑप्शन पे डालना है (ONT दिखने में कैसा होता है आपको निचे फोटो मिल जाएगी ). Current Location of ONT में आपको ये सारे ऑप्शन मिलेंगे।
  • Gram Panchayat Bhawan
  • Primary School 
  • PDS
  • Primary Health Center
  • Police Station
  • Common Service Center
  • Aaganawadi
  • Post Office
  • Block Head Quarter
इन सारे ऑप्शन में कोई एक ऑप्शन देना होगा जैसे ज्यादा तर VLE का ONT उनके Common Service Center (CSC) में लगा हुवा है। 
ONT का फोटो 
आपके CAPTURE LOCATION पर क्लिक करना है अपने आप Latitude Longitude फील हो जायेगा। उसके बाद Capture ONT Picture with MAC ID ऑप्शन में CLICK PHOTOGRAPH पर क्लिक कर के कैमरा Allow करना है और ONT का फोटो अपलोड करना है। अपलोड  Next ऑप्शन पर क्लिक करें। 

6. Adjacent Village Details में आपको Total Number of Adjacent Village के नंबर देने है की आपके पंचायत में कितने गाओं आतें हैं। 

Select Adjacent Village ऑप्शन में आपको वो गाओं के नाम देना है जिसका आप सर्वे करने जा रहे हैं। 

Total Household  in  the Village  में जिस गाओं का आप सर्वे करने जा रहे हैं उस गाओं में कितने घर हैं उसका यहाँ नंबर देना है उद्धरण के तौर पे 500, 600, इत्यादि 

Optical Fiber Feasibility में आपको YES या NO का ऑप्शन मिलता है। अगर आपके सेण्टर से जिस गाओं में फाइबर पहुँच जाता है तो आप Yes ऑप्शन देंगे। और जिस गाओं में आपका Fiber नहीं पहुँच पता तो वहां पे No ऑप्शन देंगे। नहीं पहुँचने का कारण या तो बहुत बड़ी नदी हो या सेण्टर से बहुत दूर गाओं जहाँ आप का फाइबर नहीं जा सकता या कोई ऐसी चीज़ जहाँ जाना नामुमकिन हो तभी आप No का ऑप्शन देंगे। 
लेकिन 99% प्रयास यही होना चाहिए की पंचायत के हर एक गाओं में फाइबर पहुँच जाये और Yes ऑप्शन को ही चुने। और अगर जहाँ पोल नहीं है और वहां फाइबर को ले जाना है तो वो भी Yes ऑप्शन में ही आएगा यानि Feasible ही होगा।  Yes ऑप्शन चुनने के बाद GO TO POLE SURVEY पे क्लिक करेंगे। 

7.  Step 1 - Pole Survey - Pole  1 - में आपको अपने पोल का टाइप देना है की वो लकड़ी का है तो Wooden Electric Pole ऑप्शन देंगे , कंक्रीट का है तो Concrete electric Pole ऑप्शन देंगे, स्टील का है तो Steel Tubular Electric Pole ऑप्शन देंगे। 

 Pole Serial Number में आपको कुछ नहीं करना है। उस में अपने आप पोल का नंबर दिया होगा। वो नंबर आप अपने सुर्वे किये हुवे पोल पर लिख सकते हैं ताकि अगली बार जाएँ तो आपको याद रहे की इस पोल का सर्वे हो चूका है। 
CAPTURE LOCATION पे क्लिक करेंगे ताकि Latitude Longitude फील हो जाये। 

Enter average height of Pole में पोल की हाइट देंगे। 

Distance from the ONT Location में सिर्फ आपको Calculate बटन पे क्लिक कर देना है वो खुद आपके सेण्टर से दुरी तै कर देगा की हमारे पहले पोल से ONT की दुरी कितनी है उसके बाद Click Pole Picture पे क्लिक करके हमे पोल का फोटो भी लेना है। 

Add More ऑप्शन में जाकर आप इसी तरह और पोल की जानकारी दे सकते हैं इसमें कोई लिमिट नहीं है। 

8. Last Drop Point में Over All Distance from GP के ऑप्शन में Calculate पे क्लिक करना है फिर ये अपने आप टोटल दुरी कितनी है आपके सेण्टर से वो नाम की भर देगा। 

Details of Last drop point of OFC cable में VLE Name, VLE Mobile, VLE Address डालके Capture Location करेंगे। उसके बाद Picture of the CSC center सी एस  सी सेण्टर का एक फोटो अपलोड करेंगे। 

Electricity Backup Available ऑप्शन में आपके पास बिजली का बैकअप है तो Yes करेंगे अन्यथा No करेंगे। 

Extra Pole Required अगर पोल की और जरुरत है तो yes करेंगे अन्यथा No . अगर आपने yes किया है तो कितनी पोल की जरुरत है वो आप भरेंगे जैसे 5 , 10 इत्यादि। 

उसके बात फाइनल SUBMIT कर देंगे। 

फाइनल सबमिट करने के बाद हमें ये लिखा हुवा आएगा Survey for selected Village is done . यानि आपने जिस गाओं का सर्वे किया वो पूरा हो गया। 

इसके बाद आपसे एक और प्रश्न पूछा जायेगा वो ये है Do you want to extend fibre for next survey ? yes or no . अगर आपका सर्वे जहाँ ख़तम हुवा वहां से अगर आपको दूसरे गाओं में फाइबर ले जाना है तो आप Yes करेंगे अन्यथा No . yes करने के बाद वो पोल सेलेक्ट करना होगा जहाँ अपने फाइबर लास्ट ड्राप किया है। 

मुझे उम्मीद है दी गयी जानकारी से आप संतुस्ट होंगे अगर फिर भी कोई प्रश्न होतो आप कमेंट करके पूछ सकते हैं हमारी टीम आपको पूरा सहयोग करेगी। 
                                                          

Wifi Choupal के बारे में आपको जानना है तो आप निचे दिए गए वीडियो को देख सकते हैं। 


धन्यवाद 





  


 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ICICI Lombard Insurance

 ICICI Lombard Insurance kaise kare ?  ICICI Lombard Insurance एक ऐसा  प्लेटफॉर्म है जिसमे आपको 2 Wheeler , Car, PCV, GCV, MISC ये सभी प्रकार के इन्शुरन्स प्रदान करती है.  PCV यानि Passenger Carrying Vehicle Insurance  GCV यानि Goods Carrying Vehicle Insurance  MISC यानि Miscellaneous Insurance  इन्शुरन्स करने का तरीका  इन्शुरन्स करने के लिए आपको सबसे पहले CSC पोर्टल लॉगिन करना होगा,  Insurance ऑप्शन में जाके मोटर थर्ड पार्टी चुनना होगा उसके बाद ICICI Lombard पे क्लिक करके आपके पास दो ऑप्शन मिलेंगे पहला Policy for a New Vehicle  और दूसरा Renew existing or lapsed Vehicle Policy. अगर आपको पहली बार और नया पालिसी करना है तो आपको  Policy for a New Vehicle ऑप्शन लेना होगा।  ICICI Lombard Insurance Policy for a New Vehicle  अगर आपको नई कार या बाइक का इन्शुरन्स करना है तो आपको New Vehicle पे क्लिक करना होगा उसके बाद गाडी या बाइक का रजिस्ट्रेशन नंबर डालना होगा फिर Get RTO Detail पर क्लिक करें , साडी डिटेल वेबसाइट खुद शो करने लगेगी जैसे  City where the car is registered (RTO) First Registration

CSC Bal Vidayalay सीएससी बाल विद्यालय

  CSC Academy ने 10 शहरो में 21 CSC बाल विद्यालय की शुरुआत की है। सीएससी बाल विद्यालय 3 से 5 साल  की आयु के बच्चों के लिए चंचल और हर्षित सीखने को संबोधित करता है। स्कूल मुख्य रूप से दो वर्गों- नर्सरी और केजी के साथ कार्य करेगा। आवश्यकताओं पर कुछ विवरण नीचे दिए गए हैं। जिससे आपको समझने में और आसानी होगी  CSC Academy   उन  CSC VLE की पहचान कर रही है जो प्री-स्कूल चलाने से जुड़े हैं और जो मुख्य रूप से ग्रामीण क्षेत्रों में CSC बाल विद्यालय प्री-स्कूल स्थापित करने के लिए इच्छुक हैं। यदि आप आवश्यकताओं को पूरा करते हैं और CSC Bal Vidayalay  की स्थापना के लिए इच्छुक हैं, तो http://onboard.cscacademy.org/cscbalvidyalaya पर अपना विवरण दिए गए लिंक पे दें । इसका मकसद प्रत्येक जिले में एक CSC Bal Vidayalay की स्थापना करना है। CSC Bal Vidayalay 1. Requirements from VLE , VLE से आवशकताएँ  VLE कोई प्री स्कूल चला रहे हों या फिर किसी बड़े स्कूल से जुड़े हों।  जरुरत के सारे दस्तावेज़ मानयता प्राप्त और वैलिड हो।  साफ़ सुधरी जगह जैसे पेंट किया हुवा कम से कम 2 कमरे का क्लासरूम नर्सरी एंड केजी।  हर एक क्लास

eShram yojna kya hai ? eshram card registration. Eshram card apply. What is eshram yojna ? Unorganised worker registration. UAN Card

eShram yojna Unorganised worker kon hain ?  Who is Unorganised worker ? Unorganised वर्कर कौन है Unorganised वर्कर ( worker ) कैसे रजिस्टर्ड करना है भारत में बहुत से गांव क्षेत्र वाले जो लोग होते हैं ,जैसे 43.7 करोड़ जो हैं लेबर काम कर रहे हैं जो कि गांव एरिया में होते हैं। उन सभी का रजिस्ट्रेशन करना है। जैसे कि कुछ उदाहरण तौर पर हैं , छोटे किसान जो होते हैं , मजदूर का रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं जो कटनी सोनी सब करते हैं बटईदार का कर सकते हैं जो अपने खेत को बांटा हुआ है या फिर किसीको दिया हुआ है कि हमारी आबादी करने के लिए। मछली जो पालते हैं , पशुपालन के लोगों का रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं जैसे कोई गाय भैंस बकरी पालने वाले लोगों का रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। गांव में बहुत सारे बीड़ी बनाने वाले लोग होते हैं उनका रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं , पैकिंग जो लोग करते हैं जैसे कोई भी चीज की पैकिंग करना जैसे गेहूं धान चावल की भी पैकिंग होती है और लेबलिंग होती है उनका भी आप रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं, इसी तरह से आप लोग निचे दिए गए लिस्ट में सभी तरह के लोगो का रजिस्ट्रशन कर सकते हैं। कौन लोग पंचीकरण क